राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड 2023 । Rajasthan narega app
नरेगा ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड की सेवा उपलब्ध है। यदि आप अपने Android phone में जॉब कार्ड चेक करना चाहते हैं , या नरेगा पेमेंट चेक करना चाहते हैं , या नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो आप NREGA App से यह सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। मनरेगा एंड्राइड ऐप या नरेगा ऐप्स से आप मोबाइल पर महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस Artical हम आपको बताएँगे की आप राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड ( NREGA App ) कैसे कर सकते है।
राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड कैसे करे ? NREGA App
- Google Play Store से मनरेगा ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप फोलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store में जाना होगा।
- Play Store में जाने के बाद आप NREGA Apps या Nrega Service job card सर्च करे।
- अब आपके सामने नरेगा ऐप show होंगी, आप इंस्टाल पर क्लिक कर दे।
- Allow करे
- आपके फोन इंस्टाल होने के बाद App को ओपन करे।
- आप नरेगा एप में अपना नाम जॉब कार्ड list, जॉब कार्ड नंबर , जिला का नाम, पंचायत का नाम / उम्मीदवार का नाम / कैटेगरी
- मनरेगा पेमेंट आदि जानकारी इस ऐप में देख सकते है।
- इस तरह से आप नरेगा जॉब कार्ड एप डाउनलोड कर सकते है।
- आप अपने इसमें राजस्थान नरेगा एप के लिए उपयोग कर सकते है ।
नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान की सभी जानकारी
Job Card List ऑनलाइन यहाँ देखे
मनरेगा पेमेंट डिटेल्स यहाँ देखे
नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट से NREGA App डाउनलोड कैसे करे ?
Mgnrega app download
- आप नरेगा की वेबसाइट पर जाये
- नरेगा णिच इन खोले
- APK for Mobile Dashboard का ऑप्शन खोजे
- ऊपर दाएं में मोबाइल के आइकॉन पर क्लिक करें
- मनरेगा ऐप्स का एपीके डाउनलोड हो जायेगा।
- आप इस तहस से नरेगा जॉब कार्ड ऐप डाउनलोड कर सकते है
- आप इस तरह से Mgnrega app download करके अपनी जानकारी चेक कर सकते है
महात्मा गांधी नरेगा एप में क्या क्या जानकारी देख सकते है । नरेगा एप राजस्थान
आप Mgnrega rajasthan app में अपना नाम / जॉब कार्ड list / जॉब कार्ड नंबर / जिला का नाम / पंचायत का नाम / उम्मीदवार का नाम / कैटेगरी मनरेगा पेमेंट आदि जानकारी इस ऐप में देख सकते है। महात्मा गांधी नरेगा एप में अपने जॉब कार्ड की साडी डिटेल्स आसानी से चेक कर सकते है
नरेगा में क्या-क्या वर्क क्या होता है ?
- भूमि समतलीकरण का कार्य
- नरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य
- बागवानी निर्माण का कार्य
- आवास निर्माण में कुशल व अॅकुशल मजदूरी का कार्य
- जल संरक्षण हेतु पोखरा, तालाब खुदाई का कार्य
नरेगा वेब पोर्टल पर क्या क्या जानकारी चेक कर सकते हैं ?
- नरेगा की वेबसाइट से ही आप नरेगा तहत कार्य के लिए आवेदन कर सकते है।
- आप अपने ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं।
- आप इस योजना का तहत कितने दिन काम किया है और आपका पेमेंट कितना है यह सब देख सकते है।
- आप अपने विस्तार के या गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं।
- इसी वेबसाइट से ही आप लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आप ऑनलाइन नरेगा के अंतर्गत कराये गए सभी कामों का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है।
FAQS Rajasthan narega app
MGNREGA Yojana का पूरा नाम क्या है ?
मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना है। इससे पूर्व इस योजना को राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (NREGA) नरेगा के नाम से जाना जाता था।
MGNREGA का उद्देश्य गाँव में रहने वाले लोगो को गाँव में ही रोजगार प्रदान करना और उनकी कार्यशक्ति को बढ़ाना है। जिससे कि गाँव में रहने वाले लोग शहर में न जाकर गाँव में ही रोजगार प्राप्त कर सके।
नरेगा का पेमेंट कितने दिन में आता है ?
नरेगा योजना में काम करने वाले कामदारो के नरेगा का पेमेंट FTO जारी होने से अधिकतम 7 कार्य दिवस के अंदर बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिक अपने पेमेंट की डिटेल्स नरेगा पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
नरेगा की शिकायत कैसे करे ?
अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड या नरेगा पेमेंट नहीं मिला है या फिर नरेगा योजना से सबंधित अन्य कोई परेशानी है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाईल के माध्यम से नरेगा शिकायत सेल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।
मनरेगा के नियम क्या है ?
मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले वाले श्रमिकों को उनके निवास स्थान से 5 किलोमीटर के क्षेत्रफल के अंदर 100 दिन रोजगार या इससे ज्यादा कार्य उपलब्ध कराया जा सकता है।
नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है ?
नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।
ग्राम पंचायत की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
ग्राम पंचायत की ऑफिसियल वेबसाईट nrega.nic.in है ।
MGNREGA का पूरा नाम क्या है ?
मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना है। इससे पूर्व इस योजना
नरेगा का पेमेंट कैसे देखें ?
नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए आवेदक MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। आप मनरेगा app download करके इसमें ही पेमेंट चेक क्र सकते है ।
मनरेगा पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
मनरेगा पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। आप मनरेगा ऐप डाउनलोड करके इसमें ही पेमेंट चेक क्र सकते है ।
नरेगा का पैसा कब आएगा ?
जिन लोगों का पैसा नहीं मिला है वे नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जा कर पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं। हालाँकि लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार भारत सरकार द्वारा मनरेगा कामगारों को उनकी कुल मजदूरी का पैसा, जून 2022 तक सभी के बैंक खाते में भेज दिया गया है।
मनरेगा में कितना वेतन मिलता है ?
नरेगा में इसी तरह अलग अलग राज्यों में अलग अलग मजदूरी निर्धारित किया गया है। मेट की मजदूरी उतनी ही है जितना मनरेगा में कार्य करने वालों को मिलता है। जैसे – बिहार में नरेगा मेट की मजदूरी 194.00 रूपये है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 201.00 रूपये, राजस्थान में 220.00 रूपये और छत्तीसगढ़ में नरेगा मेट की मजदूरी 190.00 रूपये है।
NREGA जॉब कार्ड क्या है ?
नरेगा योजना में आवेदन करने के बाद आपको Job Card दिया जाता है जिसकी मदद से आपको मनरेगा योजना में रोजगार प्राप्त होता है
मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है ?
मनरेगा योजना के तहत प्तिदिन की मजदूरी तय किये है लेकिन ये मजदूरी अलग अलग राज्यों के अनुसार अलग अलग है। ग्राम पंचायत नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारको को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी मिलती है।