Nrega muster roll कैसे देखे ऑनलाइन । नरेगा मस्टर रोल

दोस्तों आपको यहाँ NREGA Muster Roll से जुड़ी जानकारी देंगे। नरेगा नागरिको के द्वारा कार्य के दौरान दी गई हाजरी को ही नरेगा मस्टर रोल कहते है। नरेगा के नागरिक को नरेगा योजना के अंतर्गत किए गए सभी कार्यों का पैसा मस्टर रोल के आधार पर दिया जाता है।

इस लिए सभी नागरिक के लिए NREGA Muster roll List जानना अति आवश्यक है। कि उन्होंने कितने दिन के लिए काम किया है। उसी के आधार पर उन्हें मजदूरी दी जाती है। नरेगा के नागरिको की मजदूरी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

नरेगा की मजदूरी का विवरण नरेगा रेट लिस्ट के द्वारा तय किया जाता है। NREGA Yojana के अंतर्गत मिलने वाली मजदूरी भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रूप में होती है। NREGA Muster Roll का विवरण नरेगा के मेट द्वारा किया जाता है। जिसे पंचायत में जमा किया जाता है। इसके बाद नरेगा नागरिको को उनकी मजदूरी का पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है ।

Nrega muster roll कैसे चेक करे ? Mgnrega Muster roll 2022

  • मस्टर रोल को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में आना होगा ।
  • इस के बाद अपने राज का नाम सिलेक्ट करे ।
  • अब अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत के नाम पर क्लीक करे ।
  • अब आप को R2 सेक्शन Demand, Allocation & Muster roll में आना है। इसके बाद Muster Roll के विकल्प पर क्लीक करे ।
  • इसके बाद आप सबसे पहले साल, Filled Muster Roll,कार्य का नाम,एम.एस.आर. संख्या को सेलेक्ट करे ।
  • इसके बाद आप के सामने मस्टर रोल खुल जाएगा आप देख सकते है ।
  • एसे ही आप आसानी से कोए भी मस्टर रोल देख सकते है ।

नरेगा में मस्टर रोल क्या होता है ?

ग्राम पंचायत मनरेगा श्रमिकों द्वारा नरेगा प्रोजेक्ट पर किया गया कार्य तथा उनके द्वारा दी गई संपूर्ण हाजिरी का विवरण मेट द्वारा मस्टर रोल में दर्ज किया जाता है। इसी मस्टर रोल के आधार पर नरेगा श्रमिकों को पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है। इस विवरण में नरेगा श्रमिक की हाजिरी NREGA job card Details दिया होता है।

Mgnrega Works List यहाँ देखे 

NREGA MIS Report यहाँ देखे ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन यहाँ देखे

नरेगा मेट का पेमेंट यहाँ देखें ऑनलाइन

मनरेगा मेट किसे कहते हैं ?

मनरेगा में मजदूरों के कार्य एवं उन्हें मजदूरी देने जैसी विभिन्न व्यवस्था वाले कार्य करने के लिए नरेगा मेट नियुक्त किये जाते हैं । जिनका कार्य मुख्य रूप से लिखा पढ़ी का होता है ।

नरेगा मेट का काम मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के कार्यों की निगरानी करना. मजदूरों की हाजरी लिखना , और नरेगा मजदूरों के सभी काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाना की मजदूरों ने कितना और क्या क्या काम किया है।

MGNREGA के तहत किए गए कार्यों की जानकारी कहां देखे ?

ग्राम पंचायत मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मस्टर रोल में हीं पता चलती है। Muster ROLL में किए गए कार्यों की जानकारी और उसकी हाजिरी दोनों ही दर्ज होती है।

मनरेगा मस्टर रोल का पैसा कब आएगा 2022 ?

जिन लोगों का पैसा नहीं मिला है वे नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर Payment List देख सकते हैं। हालाँकि लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार भारत सरकार द्वारा

मनरेगा कामगारों को उनकी कुल मजदूरी का पैसा, जून 2022 तक सभी के बैंक खाते में भेज दिया गया है।

FAQs. Nrega muster roll

नरेगा का मस्टर रोल कैसे देखें ?

मस्टर रोल देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये । होम पेज पर दिखाई दे रहे मस्टर रोल सिलेक्ट करें। अपने राज्य,जिला,ब्लॉक,पंचायत को सिलेक्ट करें।

और जो भी जानकारी दर्ज करने को कहे उसे दर्ज कर दे और आप ने सही जानकारी दी होगी तो आप मस्टर रोल आसानी से देख सकते है ।

NREGA Muster roll List ऑनलाइन केसे देखे ?

मस्टर रोल ऑनलाइन देख ने की सपूर्ण माहिती हमने उपर आर्टिकल के निचे दी राखी है।

मस्टर रोल का हेल्प लाइन नंबर क्या है ?

नरेगा मस्टर रोल का हेल्प लाइन नंबर 18003456527 है इस पर आप सम्पर्क कर सकते है ।

मनरेगा मस्टर रोल से संबंधित शिकायत केसे करे ?

मनरेगा योजना के तहत कार्य यदि किसी नागरिक की हाजिरी सही तरीके से मस्टर रोल में दर्ज नहीं की गई या फिर हाजिरी के अनुसार नरेगा के नागरिक को पेमेंट नहीं मिला है तो अपनी जो भी शिकायत दर्ज करनी है वो इस नंबर 18003456527 पर पर शिकायत कर सकता है।

नरेगा muster roll क्या होता है ?

muster roll एक तरह का रजिस्टर है, जिसमें मनरेगा योजना के सभी मजदूरों के द्वारा किए गए मस्टर कार्यों की हाजिरी दर्ज की होती है और इसी हाजिरी के अनुसार मजदूरों को उनकी मजदूरी दी जाती है।

मनरेगा मस्टर रोल लिस्ट कैसे देखे ?

मस्टर रोल देख ने के लिए नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें फिर अपने राज्य, अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम चुनें इस के बाद Muster Roll विकल्प को चुनें। अब कार्य एवं एम. एस. आर. संख्या चुनें अब आप के सामने नरेगा मस्टर रोल ओपन हो जाएगा आप नरेगा मस्टर रोल देखें सकते है ।

मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की जानकारी कहा चेक कर सकते है ?

ग्राम पंचायत मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की जानकारी मनरेगा की ओफिसिअल वेब साइट पर जाकर मस्टर रोल में ही चेक कर सकते है मस्टर रोल में किए गए कार्यों की जानकारी और हाजिरी दोनों की जानकारी दर्ज होती है ।

Mgnrega Muster Roll का मतलब क्या होता है ?

मस्टर रोल का मतलब ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य का भुगतान मस्टर रोल के अनुसार किया जाता है। इस मस्टर रोल में किसी जॉब कार्ड धारक का जितने दिन की हाजिरी दर्ज हती है, उसे उतने दिन की ही मजदूरी मिलती है ।

नरेगा मस्टर रोल का उद्देश्य क्या है?

ग्राम पंचायत नरेगा के नागरिकों को उनकी मजदूरी का सही-सही भुगतान करना है जिससे पता चल जाता है कि मजदूर को सही से भुगतान हुआ है या नहीं यही नरेगा मस्टर रोल का उद्देश्य है ।

मनरेगा मस्टर रोल की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

हा, दोस्तों नरेगा मस्टर रोल की जानकारी हम कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा। आप घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाईल फोन से NREGA Muster Roll की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *