MGNREGA Mate Payment 2022 Check Online
MGNREGA Mate Payment महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(MGNREGA) यानि नरेगा योजना पुरे भारत में लागु है। महात्मा गांधी नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव में रहने वाले लोगो को गाँव में ही रोजगार प्रदान करना और उनकी कार्यशक्ति को बढ़ाना है। मनरेगा में रहने वाले लोग अपने गाँव में ही रोजगार प्राप्त कर सके।
मनरेगा मेट का काम मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के कार्यों की निगरानी करना मजदूरों की हाजरी लिखना, और मनरेगा मजदूरों के सभी काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाना की मजदूरों ने कितना और क्या क्या काम किया है।
MGNREGA Mate Payment कैसे देखें ऑनलाइन
- मनरेगा मेट का पेमेंट जॉब कार्ड द्वारा ऑनलाइन देखा जा सकता है.
- नरेगा में मेट का पेमेंट चेक करने के लिए आपको नरेगा ग्राम पंचायत की nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
- इसमें आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आप जिस राज्य के हो इस राज्य का नाम चुनें।अब अपने जिला का नाम, ब्लॉक/ पंचायत का नाम सेलेक्ट करें और Procced पर क्लिक करे।
- इसके बाद R3, Work सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प पर क्लिक करे।
- आपके सामने पेमेंट लिस्ट खुल जायेंगी,
- इस लिस्ट में आप अपना नाम खोजकर नरेगा मेट का पेमेंट चेक कर सकते है।
- यहाँ आपको अपना नाम, अपने पिता/पति का नाम, कार्य का नाम, कितने दिन कार्य किये और कितना पैसे जमा है इसकी पूरी मिल जाएगी।
- इसमें आप अपना नाम खोजकर पेमेंट चेक कर सकते है।
- यहाँ आपको अपना नाम, अपने पिता / पति का नाम, कार्य का नाम, कितने दिन कार्य किये और कितना पैसे जमा है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे
- Mgnrega payment list देखने के लिए सबसे पहले nrega.nic.in इस वेब पोर्टल को ओपन करें।
- इसमें Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप जिस राज्य के हो इस राज्य का नाम चुनें।
- अब आपके जिला का नाम, ब्लॉक/ पंचायत का नाम सेलेक्ट करें और Procced पर क्लिक करे।
- इसके बाद R3, Work सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प पर क्लिक करे।
- आपके सामे नरेगा पेमेंट लिस्ट खुल जायेंगी, इस लिस्ट में आप अपना नरेगा का पेमेंट आसानी से देख सकते है।
Mgnrega Works List 2022 । मनरेगा वर्क लिस्ट । मनरेगा कार्य सूची
Mgnrega Payment Details 2022 यहाँ देखे
मनरेगा ओडिशा की सभी जानकारी
मनरेगा मेट कैसे बने ?
नरेगा मेट कैसे बने ऐसे करे आवेदन
इसके लिए आवेदक को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदक अपने गांव की पंचायत से पंचायत अधिकारी या ग्राम सेवक से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।
उसके बाद आवेदन फॉर्म को सही भरकर उसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेंज लगाए।
अब आप इस फॉर्म को पंचायत में अधिकारी को जमा करा दे।
नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
- मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देख ने के लिए सबसे पहले आप को मनरेगा की ओफिसियल वेबसाइट में जाना होगा ।
- इस के बाद Job Card विकल्प को चुनें।
- अब आप अपने राज्य का नाम चुनें।
- इस के बाद आपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के विकल्प को सिलेक्ट करे ।
- अब आप R1 सेक्सन में Employment Register को चुने ।
- अब आप मनरेगा लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख साकते है।
मेट का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
नरेगा योजना में मेट बनने के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं है इसके लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने अपने गांव की पंचायत में जाएँ और वहाँ पर मौजूद अधिकारी से नरेगा मेट के लिये आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद यह फॉर्म भरके ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ही जमा करवाना होगा।
मेट की नियुक्ति कौन करता है ?
अगर आप भी मेट या सुपरवाईजर बनने के लिए तैयार है तो आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा। वहां आपको ग्राम सेवक या पंचायत समिति के हैड से एक मेट का फार्म लेना होगा उसके बाद उस फार्म को भरकर व अपने सभी दस्तावेज लगाकर अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ही जमा करवाना होगा।
मनरेगा मेट हेल्पलाइन नंबर
अगर आप को मनरेगा मेट से कोई भी सिकायत करनी है तो आप निचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है ।
Mgnrega mate Helpline Number 1800-111-555 इस पर आप संपर्क कर सकते हैं।
FAQs, मनरेगा मेट पेमेंट
मेट का पैसा कब आता है ?
नरेगा श्रमिकों को कार्य के दौरान 10 दिन के बाद पेमेंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसकी जानकारी श्रमिक ऑनलाइन देख सकते हैं।
महिला मेट की कितनी सैलरी है ?
मनरेगा योजना के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा की मजदूरी अलग – अलग राज्य के अनुसार अलग – अलग निर्धारित किया है।
मेट किसे कहते हैं ?
मनरेगा में मजदूरों के कार्य एवं उन्हें मजदूरी देने जैसी विभिन्न व्यवस्था वाले कार्य करने के लिए नरेगा मेट नियुक्त किये जाते हैं । जिनका कार्य मुख्य रूप से लिखा पढ़ी का होता है.
पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
मनरेगा की शुरुआत कहाँ से हुई ?
Mgnrega को 2 अक्टूबर 2005 को शुरू किया गया है । सबसे पहले इसकी शुरुआत 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुआ थी । इसके बाद मनरेगा को 1 अप्रेल 2008 के दिन पूरे भारत में लागू कर दिया था ।
कामदारो का पेमेंट कितने दिन में आता है ?
मनरेगा योजना में काम करने वाले कामदारो के नरेगा का पेमेंट FTO जारी होने से अधिकतम 7 कार्य दिवस के अंदर बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।
नरेगा की शिकायत कैसे करे ?
अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड या नरेगा पेमेंट नहीं मिला है या फिर नरेगा योजना से सबंधित अन्य कोई परेशानी है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाईल के माध्यम से नरेगा शिकायत सेल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।
मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है ?
नरेगा में समय सबेरे 6:30 बजे से दोपहर 2: बजे तक जिस में भोजन और विश्राम का समय भी आ जाता है भोजन और विश्राम का समय 10:30 बजे से 11 बजे तक का समय होता है हमें नरेगा में कुल 8 घंटे काम करना पड़ता है।